इन आई शेड्स से अपनी आँखों को और भी आकर्षित बनाये

By: Megha Fri, 30 June 2017 7:08:25

इन आई शेड्स से अपनी आँखों को और भी आकर्षित बनाये

नेचुरल मेकअप आजकल सभी ही अपना रहे है. और ऐसे मे चेहरे पर मेकअप का टच ही न दिया जाए.वैसे लुक को ग्लैमरस बनाने में आंखों की खूबसूरती बेहद मायने रखती है. इसलिए इनको अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको उन तमाम चीजों का पता होना जरूरी है, जो इस सीजन में ट्रेंड में हैं. इस सीजन में पेस्टल व डल आई मेकअप कलर्स की जगह ब्लू आई शेड्स मसलन ब्लू पेंसिल, मस्कारा, आईलाइनर वगैरह ट्रेंड में हैं. तो आज हम आपको आई शेड्स को किस तरह से आँखों पर लगाये इस बारे मे बतायेंगे.......

eye shades for eyes

1. अगर आपके बाल गोल्डन ब्राउन हैं, तो ब्लू मेकअप आप पर बहुत जमेगा.दरअसल, ब्लॉन्ड और ब्लू का कॉम्बिनेशन क्लासिक माना जाता है.

2. बालों में रेड कलर का कोई कूल शेड लगवाया है, तो इसके साथ ब्लू आईमेकअप एक अच्छा कॉम्बिनेशन बनेगा.

3. आंखें ज्यादा सफेद हैं, तो इनमें डार्क ब्लू मस्कारा यूनीक इफेक्ट देगा. थकी व लाल हो रही आंखों पर ब्लू मस्कारा लगाने से इन्हें फ्रेश अपील मिलेगी.

4. ब्लैक आइशैडो व कोहल के साथ ब्लू मिक्स करके लगाएं.यह इंडियन स्किन टोन पर बहुत अच्छा लगता है और फेमिनन लुक उभारता है.

5. फेयर रंग पर लाइट पाउडर ब्लू, वाइटिश कलर पर डीप ब्लू और डस्की कलर पर कॉम्बेट व इंडिगो शेड्स लगाएं.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com