ट्रेन में होते हैं कई तरह के हॉर्न जिनसे आप हैं अनजान, आइये जानते हैं इनके बारे में
By: Ankur Thu, 30 Sept 2021 4:46:53
ट्रेन का सफ़र आप सभी ने किया होगा। जब भी कभी ट्रेन शुरू होती हैं तो हॉर्न बजाया जाता हैं या ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर आ रही होती हैं तो हॉर्न बजाया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में हॉर्न भी कई तरह के होते हैं जिनका सभी का अपना अलग ही मतलब होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ट्रेन के नौ तरह के हॉर्न और उनके मतलब के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जनाते हैं इसके बारे में।
- एक शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब ट्रेन यार्ड में आ गई है और उसकी सफाई का वक्त भी हो गया है।
- दो शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब ट्रेन चलने के लिए तैयार है।
- तीन शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब है कि लोकोपायलट का कंट्रोल इंजन से छूट चुका है। ये हॉर्न ट्रेन के गार्ड के लिए एक संकेत है कि वो वैक्यूम ब्रेक से ट्रेन को रोके।
- चार शॉर्ट हॉर्न : इसका मतलब है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी है और ट्रेन इससे आगे जाने की स्थिति में नहीं है।
- दो छोटे और एक बड़ा हॉर्न : ऐसा हॉर्न दो स्थिति में बजते हैं। या तो किसी ने चेन पुलिंग की है या फिर गार्ड ने वैक्यूम प्रेशर ब्रेक लगाए हैं।
- लंबा बजने वाला हॉर्न : अगर ट्रेन लगातार हॉर्न बजा रही है तो इसका मतलब है कि वो प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकेगी।
- दो बार रुक–रुक कर बजने वाला हॉर्न : ये हॉर्न किसी क्रॉसिंग के करीब आने पर बजाया जाता है ताकि कोई रेलवे क्रॉसिंग के आस-पास न आ सके।
- दो लंबे और एक छोटा हॉर्न : ऐसा हॉर्न तब बजाया जाता है जब ट्रेन अपना ट्रैक चेंज करती है।
- छ: बार छोटे हॉर्न : ऐसा हॉर्न तब बजाया जाता है जब लोकोपायलट को किसी खतरे का आभास होता है।
ये भी पढ़े :
# रातोंरात 5 करोड़ का मालिक बना शख्स और फिर अपने इस फैसले से हो गया कंगाल, जानें पूरा माजरा
# कैटरीना कैफ की हमशक्ल के वीडियो हुए वायरल, निक्की तम्बोली ने 'शीला की जवानी' पर किया डांस
# कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ने के साथ ही लैंगिक असमानता का अंतर हुआ कम, गर्भवती महिलाएं नहीं लगवा रहीं टीका
# चीन में कर दी गई कोरोना संक्रमित पाई गई तीन पालतू बिल्लियों की हत्या, इंसानों में फैलने का था खतरा