
सैयारा के जरिये बॉक्स ऑफिस पर सफलता का जबरदस्त स्वाद चख रहे यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा इस वर्ष एक और सफलता की ओर अग्रसर होने जा रहे हैं। आगामी 14 अगस्त को उनके द्वारा निर्मित YRF Spy Univers की अगली फिल्म वॉर 2 ने अपने प्रदर्शन से पूर्व ही सफलता के संकेत देने प्रारम्भ कर दिए हैं। वॉर 2 की भारत में अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है लेकिन USA में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस में दर्शकों के रूझान ने वॉर 2 की सफलता के संकेत दे दिए हैं।
14 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस एक्शन पैक्ड फिल्म की एडवांस बुकिंग यूएसए और कनाडा में सीमित स्तर पर शुरू की गई है और शुरुआती आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
तेलुगू वर्जन की पकड़ ज़बरदस्त
रिपोर्ट्स के अनुसार, एडवांस बुकिंग के पहले दिन कुल 272 टिकट बिके, जिनमें से तेलुगू वर्जन के 158 टिकट और हिंदी वर्जन के 114 टिकट शामिल हैं। कमाई के मामले में भी तेलुगू वर्जन ने बाज़ी मार ली है।
तेलुगू वर्जन की कमाई: ₹3.57 लाख
हिंदी वर्जन की कमाई: ₹1.81 लाख
इससे साफ है कि जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग यूएसए में जबरदस्त है और उनका बॉलीवुड डेब्यू दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है।
फिल्म की स्टार कास्ट और अन्य डिटेल्स
'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ-साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज़ होगी। ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस को ऋतिक और जूनियर एनटीआर का हाई ऑक्टेन एक्शन देखने का इंतजार है।
कियारा आडवाणी भी इस बार एक्शन अवतार में नजर आएंगी और चर्चा है कि वो पहली बार बिकिनी लुक में भी दिखेंगी।
भारत में बुकिंग जल्द
भारत में अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन फर्स्ट डे ओवरसीज प्री-सेल ट्रेंड से फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने के संकेत साफ हैं। बॉक्स ऑफिस पर अपनी गहरी नजर रखने वालों का अनुमान है कि भारत में वॉर 2 की एडवांस बुकिंग रक्षा बंधन के दिन से शुरू की जाएगी।














