
गर्मियों की दस्तक के साथ ही घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है। अगर आपके घर में विंडो या स्प्लिट एसी लगा है, तो आज की यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। अक्सर लोग एसी से निकलने वाले पानी को बेकार समझकर सीधे नाली में बहा देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पानी कई घरेलू कामों में बड़े काम का हो सकता है? जी हां! रोजमर्रा की कई गतिविधियों में आप एसी के इस पानी का सदुपयोग कर सकते हैं और हर महीने काफी मात्रा में पानी की बचत कर सकते हैं। दरअसल, बहुत से लोगों को इस पानी का सही इस्तेमाल नहीं पता होता, इसी कारण वे इसे यूं ही फेंक देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि एसी के पानी का किन कामों में उपयोग कर सकते हैं और किन कामों में बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आइए, सिक्के के दोनों पहलुओं को समझते हैं।
AC Tips: इन कामों में इस पानी का प्रयोग न करें
ध्यान रहे, एसी से निकले पानी को पीने, चेहरा धोने, हाथ धोने, नहाने या कपड़े धोने जैसे व्यक्तिगत उपयोग में कभी ना लाएं। क्योंकि ये पानी फिल्टर तो होता है, लेकिन पीने या स्किन टच के लिए सुरक्षित नहीं होता।
इन कामों के लिए करें उपयोग
- गाड़ी, बाइक या स्कूटी धोने के लिए
- टॉयलेट की सफाई के लिए
- पौधों को धोने या बाहर के आंगन की सफाई के लिए
- फ्लोर वाइपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर जरूरत हो
इस तरह आप अपने एसी के पानी का समझदारी से इस्तेमाल कर न सिर्फ पानी बचा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं।














