
फिल्म सायरा की ऐतिहासिक सफलता ने बॉलीवुड को फिर यह एहसास दिलाया है कि रोमांटिक कहानियों की दर्शकों के बीच आज भी गहरी पकड़ है। यह उस समय आया है जब कोरोना महामारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने यह मान लिया था कि केवल बड़ी स्केल पर बनी, 'बड़े परदे लायक' फिल्में ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती हैं। लेकिन सायरा के धमाकेदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने यह मिथक पूरी तरह तोड़ दिया है।
फिल्म ट्रेड से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि अब इस सफलता का सीधा लाभ दो आगामी प्रेम कहानियों को मिलेगा — एक है कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की आने वाली फिल्म, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं, और दूसरी है मिलाप जावेरी की एक दीवाने की दीवानियत, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा नजर आएंगे।
प्रेम कहानियां कभी नहीं होती असफल
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, “कार्तिक और अनुराग की फिल्म को इसका पूरा लाभ मिलेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इसके निर्माता भूषण कुमार इसके संगीत को बड़े स्तर पर प्रमोट करेंगे। जब किसी फिल्म को ऐसी गूंजदार सफलता मिलती है तो वो हर स्तर पर ऊर्जा देती है। यही बात हर्षवर्धन की फिल्म पर भी लागू होती है।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “हम सब भावनात्मक इंसान हैं और हमारी भावनाएं किसी न किसी से जुड़ी होती हैं। जब हम ऐसे किरदारों को बड़े पर्दे पर देखते हैं, तो हम मुस्कुराते हैं, रोते हैं और भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं। इसलिए मेरा पूरा भरोसा कार्तिक और हर्षवर्धन की इन प्रेम कहानियों पर है।”
दोबारा हिट हुईं पुरानी रोमांटिक फिल्में
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने भी इस सोच को समर्थन दिया और कहा, “लैला मजनूं, सनम तेरी कसम, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्में जब दोबारा थिएटर में आईं, तब भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। ये सभी म्यूजिकल लव स्टोरीज थीं। इसके विपरीत, हाल के वर्षों में इंडस्ट्री ने एक्शन और थ्रिलर फिल्मों पर अधिक ध्यान दिया। लेकिन सायरा की सफलता से यह साफ हो गया है कि दर्शक अब भी रोमांटिक फिल्में बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।”
सायरा का संगीत बना असली हीरो
तरण आदर्श ने खासतौर पर सायरा की टीम के आत्मविश्वास और म्यूजिक की तारीफ की। उन्होंने कहा, “फिल्म के निर्माताओं में जबरदस्त विश्वास था और स्क्रिप्ट के साथ संगीत ने इसे और मजबूत बना दिया। मैं आमतौर पर गाने नहीं गुनगुनाता, लेकिन सायरा का टाइटल ट्रैक मेरे ज़ेहन में लगातार चल रहा था।”
अतुल मोहन ने कहा, “यह बात फिर साबित हो गई कि फिल्मों में संगीत की अहमियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जब कोई गाना हिट होता है, तो फिल्म को सीधे तौर पर उसका फायदा मिलता है। मेट्रो…इन दिनों की सफलता भी इसी कारण हुई थी क्योंकि उसके गानों ने पहले से माहौल बना दिया था।”
कार्तिक की अगली फिल्म को मिलेगा बड़ा फायदा
बिहार के पूर्णिया स्थित रूपबानी सिनेमा के मालिक विशेक चौहान ने कहा, “कार्तिक की अगली फिल्म अपने दम पर काम करेगी। इसके पीछे जो टीम है, वो काफी भरोसेमंद है। खास बात ये है कि इसमें 'आशिकी' के गाने को रीक्रिएट किया गया है, जिससे म्यूजिक पहले से ही आकर्षण का केंद्र बन चुका है। फिल्म का वाइब फ्रेश है और कार्तिक का लुक भी बेहद प्रभावशाली है।”
सायरा की सफलता यह साबित करती है कि दर्शकों के दिलों में प्रेम कहानियों के लिए अब भी एक खास जगह है। ऐसे में रोमांस आधारित फिल्मों के लिए एक बार फिर से सुनहरा दौर शुरू हो सकता है, जिसमें सिर्फ कार्तिक या हर्षवर्धन ही नहीं, बल्कि अन्य प्रेम कहानियां भी दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित कर सकती हैं।














