उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहां, शख्स कोरोना संक्रमित होने के 130 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ। इसकी चर्चा अब सब जगह हो रही है। एएनआई की खबर के अनुसार मेरठ में रहने वाले विश्वास सैनी 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। शुरुआत में उनका इलाज घर पर ही चला, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। वे करीब एक महीने तक वेंटीलेटर पर भी रहे। इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज किया गया।
A COVID-19 patient was discharged from the hospital after 130 days in Meerut
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2021
"He tested positive for COVID on April 28. Initially, he was kept at home but was admitted to the hospital after his condition deteriorated," Dr MC Saini, the doctor who treated him, said yesterday pic.twitter.com/G5QkX1rK0J
इलाज कर रहे डॉ एमसी सैनी का कहना है कि जब विश्वास को अस्पताल लेकर आए थे तब उनकी हालत बेहद खराब थी। हम किसी पॉजिटिव परिणाम की उम्मीद नहीं कर रहे थे। लेकिन विश्वास सैनी में जिंदा रहने की उम्मीद और इलाज के बदौलत ही यह सब कुछ संभव हो पाया है। इलाज के दौरान करीब एक महीने तक विश्वास को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था उसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज किया गया। आज भी घर पर उन्हें कुछ देर के लिए ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है।
विश्वास ने कही ये बात
130 दिन बाद ठीक होकर घर पहुंचे विश्वास सैनी का कहना है कि मैं 130 दिन बाद एक बार फिर अपने परिवार के बीच अपने घर में हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं लोगों को कोरोना से मरते हुए देख रहा था तो उस वक्त मैं भी डर गया था लेकिन मेरे डॉक्टर ने मेरा हौसला बढ़ाया और कहा कि ठीक होने पर फोकस करो। डॉक्टर के इलाज और परिवार की दुआ ही है जिसकी बदोलत आज में अपनों के बीच हूँ।