देवरिया में भीषण सड़क हादसा, बस की जोरदार टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे, गैस कटर से निकाले 5 शव

By: Pinki Tue, 19 Apr 2022 08:32:55

देवरिया में भीषण सड़क हादसा, बस की जोरदार टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे, गैस कटर से निकाले 5 शव

उत्तर प्रदेश के देवरिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार बस ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई। बोलेरो में सवार लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे। टक्कर के बाद बोलेरो में सवार लोग बुरी तरह फंस गए थे कि उन्हें गैस कटर की मदद से निकालना पड़ा। इस हादसे में कार सवार में से मौके पर ही 5 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि कुछ घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आधा दर्जन घायलों में दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल, कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव के रविन्द्र तिवारी के घर से देवरिया के गौरीबाजार के रामनगर गांव में तिलक आया था। तिलक समारोह में भोजन के बाद बारी-बारी से सभी गाड़ियां कुशीनगर के लिए लौटने लगीं। इसी क्रम में एक बोलेरो गांव से निकली और अभी रुद्रपुर-गौरीबाजार रोड पर पननहा -इंदुपुर के काली मंदिर के बीच ही पहुंची। इसी दौरान गौरीबाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बुलेरो में जोरदार टक्कर मार दी।

इस भीषण एक्सीडेंट की सूचना पर एडीशनल एसपी राजेश सोनकर और सीओ रुद्रपुर जिलाजीत मौके पर पहुंचे और वहां से रेस्क्यू करने का काम किया। वहीं, दूसरी तरफ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी डाक्टर श्रीपति मिश्रा को सूचना मिली तो वे फौरन जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे और घायलों को सही ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए।

मृतकों में बोलेरो सवार कुशीनगर के रहने वाले शुभम गुप्ता, राम प्रकाश सिंह, वशिष्ठ सिंह, जोगन सिंह, अंकुर पांडेय और बस सवार देवरिया निवासी रामानंद मौर्य की मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# शोरूम में चार्ज के दौरान ई-बाइक में लगी आग, 17 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक

# VIP नंबर प्लेट का क्रेज, स्कूटी खरीदने के लिए इस शख्स ने खर्च कर दिए 16.15 लाख रुपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com