कानपुर: तीसरा निकाह करने जा रहा था पति, दूसरी बीवी ने बीच सड़क चप्पलों से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 May 2022 1:31:42
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक महिला ने अपने पति को बीच सड़क पर चप्पलों से पीट दिया। महिला का आरोप है कि उसका शौहर उसे तलाक देकर तीसरा निकाह करने जा रहा था। बीवी ने अपने शौहर मोहममद इसरार के खिलाफ एक महीने पहले ग्वाटोली थाने में तीन तलाक देने की FIR भी कराई थी, लेकिन वह फरार घूम रहा था।
इसरार को उसकी पत्नी ने अपने भाइयों के साथ पकड़ लिया। इसके बाद बीवी ने बीच सड़क पर ही शौहर इसरार की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। वह छूटकर भागने लगा तो दौड़ाकर फिर उसको पकड़ लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज भी हुआ। इसके बाद महिला के भाइयो ने आरोपी को ग्वालटोली पुलिस सौंप दिया। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पत्नी के प्रापर्टी डीलर पिता का आरोप था कि हमने लगभग दस लाख से ज्यादा दहेज देकर अपनी बेटी की शादी की थी लेकिन दामाद उसे गलत तरीके से तलाक देकर किसी और से निकाह करने जा रहा है।
इस मामले में एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव का कहना है कि मोहम्मद इसरार के खिलाफ उनकी पत्नी ने तलाक और मारपीट की एफआईआर लिखाई थी, उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।