कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' अब आधिकारिक रूप से 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक बयान में इन अफवाहों को खारिज किया है कि फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है।
फिल्म के निर्माताओं ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हम सही ट्रैक पर हैं और सभी योजनाएं समय के अनुसार चल रही हैं। कांतारा चैप्टर 1 गांधी जयंती के दिन, 2 अक्टूबर 2025 को विश्वभर में रिलीज की जाएगी। कृपया अफवाहों से बचें और किसी भी अपुष्ट खबर को साझा न करें। यह फिल्म इंतजार के लायक होगी।"
फिल्म से जुड़ी परेशानियों ने बढ़ाई थीं चर्चाएं
‘कांतारा’ फ्रेंचाइज़ी की इस अगली कड़ी को लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इसकी वजह रही शूटिंग के दौरान हुईं कुछ दुखद और अप्रत्याशित घटनाएं। हाल ही में अभिनेता राकेश पुजारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, और इससे कुछ दिन पहले जूनियर आर्टिस्ट एम.एफ. कपिल की नदी में डूबने से मौत हुई थी। इसके अलावा कलाकारों की एक बस हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे और शूटिंग सेट को भी नुकसान पहुंचा था।
इन सभी घटनाओं को फिल्म से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर कई कयास लगाए जाने लगे थे। इसी को लेकर अब फिल्म निर्माताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज होगी।
We’re right on track, and everything is progressing as planned.#KantaraChapter1 will release in theatres worldwide on October 2, 2025.
— Kantara - A Legend (@KantaraFilm) May 22, 2025
Trust us, it’ll be worth the wait.
We kindly urge everyone to avoid speculation and refrain from sharing unverified updates.
ಕಾಂತಾರದ ದರ್ಶನ…
फिल्म के बारे में
'कांतारा: चैप्टर 1' वर्ष 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का प्रीक्वल है। यह फिल्म कर्नाटक के घने जंगलों और पहाड़ियों में शूट की गई है और इसमें भारतीय संस्कृति, लोककथाओं और अध्यात्म को दर्शाया गया है। फिल्म का निर्देशन और मुख्य अभिनय स्वयं ऋषभ शेट्टी ने किया है।