चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही भाजपा ने जारी की राजस्थान उम्मीदवारों की सूची, मैदान में उतारे 7 सांसद

By: Rajesh Bhagtani Mon, 09 Oct 2023 5:35:59

चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही भाजपा ने जारी की राजस्थान उम्मीदवारों की सूची, मैदान में उतारे 7 सांसद

जयपुर। विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही भाजपा ने राजस्थान की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। भाजपा ने अपनी पहली सूची में पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही कई दिग्गजों के टिकट काट दिए गए हैं। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। पहली सूची देखकर कई दिग्गज नेता चौंक गए हैं। जयपुर के विद्याधरनगर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया है।

पहले सूची में शामिल नहीं हैं वसुंधरा राजे और राजेन्द्र राठौड़


पहली सूची में फिलहाल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल नहीं है। इस सूची को देखने के बाद पार्टी में कई तरह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा की सूची जारी होने के बाद टिकट मिलने वाले नेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं जिन दावेदारों के टिकट कट गए उनमें मायूसी छाई हुई है।

सांसदों को इन सीटों पर उतारा

भाजपा ने अपनी पहली सूची में जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद सांसद दीया कुमारी समेत कुल 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है। इनके साथ ही झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल समेत राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा पर दांव खेला गया है।

भाजपा ने राज्यवर्धन राठौड़ को जयपुर के झोटवाड़ा से, दीया कुमारी को जयपुर के विद्याधर नगर से, किरोड़ीलाल मीणा को सवाईमाधोपुर से, बाबा बालकनाथ को तिजारा से, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से, नरेंद्र कुमार को मंडावा से और देवजी पटेल को सांचौर से मैदान में उतारा है। वहीं एक रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को बस्सी से टिकट दिया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com