स्वाति मालीवाल: एक और वीडियो आया सामने, हाथ पकड़कर बाहर ले जाते नजर आए सुरक्षा अधिकारी
By: Rajesh Bhagtani Sat, 18 May 2024 1:00:15
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक ताज़ा वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें 13 मई को अपने ऊपर हुए कथित हमले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर देखा जा सकता है।
इस वीडियो के मुताबिक, सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दो अलग-अलग कैमरों में रिकॉर्ड हुई तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा है।
यह दूसरा वीडियो है जो अब सामने आया है। इससे पहले मोबाइल से बनाया गया एक वीडियो सामने आया था जिसमें ऑडियो भी था।
सीसीटीवी के इस वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी यह दिखाना चाहती है कि स्वाति मालीवाल जो कुछ भी कह रही हैं, वह झूठ है। 32 सेकंड के इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि स्वाति मालीवाल को एक महिला सिक्योरिटी अफसर हाथ पकड़कर अंदर से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रही है।
इस वीडियो में बाकायदा लाल घेरा बनाकर और तीर के निशान से स्वाति मालीवाल को दिखाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में 13 मई की डेट और सुबह के 9:41 का समय दिखाया जा रहा है।
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है, जबकि बाद वाले ने भी उनके खिलाफ एक जवाबी एफआईआर दर्ज की है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने जबरदस्ती और अनाधिकृत रूप से 13 मई को AAP के राष्ट्रीय संयोजक के कार्यालय और निवास में प्रवेश करके "उत्पात मचाने और उन पर हमला करने" की कोशिश की।
स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो 👇🏻 pic.twitter.com/dBkH5YhKdD
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
इससे पहले स्वाति मालीवाल यह आरोप लगा चुकी हैं कि अंदर की फुटेज के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। अभी तक इस मामले में मालीवाल के मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो चुके हैं। उनका मेडिकल भी हो चुका है और पुलिस की एफएसएल टीम कई घंटे तक सीएम आवास में घटना का रिक्रिएशन कर छानबीन भी कर चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ ईमेल के जरिए अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ अपनी एफआईआर दर्ज कराई है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी इसे एक बड़ा षड्यंत्र बता चुकी हैं और उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब उसकी चाल है, मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए।