भाजपा पर सोनिया गांधी ने बोला हमला, झूठ और नफरत फैलाने वालों को खारिज करें, मतदाताओं से की ये अपील
By: Rajesh Bhagtani Tue, 07 May 2024 6:13:12
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और युवाओं की बेरोजगारी एवं महिलाओं पर अत्याचार सहित विभिन्न मुद्दों पर चिंता जताई। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश में दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं। कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल संविधान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने संदेश में सोनिया गांधी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे झूठ और नफरत फैलाने वालों को खारिज करें, सभी के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें।
सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा, “आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं। ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीयत की वजह से है। उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है. हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है। कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाएं।”