दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी नेता स्मृति ईरानी ने संगठन की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने बेहतरीन काम किया है। अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में बदलाव लाने का वादा किया था, लेकिन वह इसमें असफल रहे। अब वह शराब घोटाले के आरोपी बन चुके हैं। केजरीवाल ने न सिर्फ बीजेपी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का भी विरोध किया। मैं दिल्ली की जनता को बधाई देती हूं, जिन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन पर भरोसा जताया है।"
"जनता ने केजरीवाल को मुक्त कर दिया" - स्मृति ईरानी
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली में इतिहास रचा है। मैं दिल्ली की जनता की आभारी हूं, जिन्होंने मोदी जी पर भरोसा कर हमें सेवा का अवसर दिया। सत्ता के अहंकार में डूबे अरविंद केजरीवाल को जनता ने हराकर मुक्त कर दिया, ताकि वह अपने कुकर्मों की सजा के लिए जेल जाने को तैयार हो सकें।"
नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवेश वर्मा ने 4,089 वोटों के अंतर से हराकर नई दिल्ली विधानसभा सीट जीत ली है। यह नतीजा AAP के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
मोदी की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा को सेवा का अवसर देने के लिए दिल्लीवासियों का आभार। pic.twitter.com/GrOQ4ncsTd
— Smriti Irani Office (@SmritiIraniOffc) February 8, 2025
"यह दिल्ली की जनता की जीत है" - प्रवेश वर्मा
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, "यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है। उन्होंने झूठ के बजाय सच्चाई, जुमलेबाजी के बजाय सुशासन और धोखे के बजाय विकास को चुना है। मैं सभी मतदाताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।"
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार:
प्रवेश वर्मा (BJP) – 30,088 वोट
अरविंद केजरीवाल (AAP) – 25,999 वोट
संदीप दीक्षित (Congress) – 4,568 वोट