लाहौर में अज्ञात लोगों ने मारी सरबजीत सिंह के हत्यारे आमिर सरफराज को गोली
By: Rajesh Bhagtani Sun, 14 Apr 2024 6:19:36
नई दिल्ली। लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की 'अज्ञात हमलावरों' ने गोली मारकर हत्या कर दी। अमीर सरफराज वही है, जिसने ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी। पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत की पॉलीथिन से गला घोंटकर और पीट- पीट कर हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर अमीर ने सरबजीत को तड़पा-तड़पा कर मारा था। पंजाब के सरबजीत को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था।
1990 में अनजाने में ही पाकिस्तान पहुंच गए थे सरबजीत
गौरतलब है कि सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे तरनतारन जिले के भिखीविंड गाँव के रहने वाले किसान थे। 30 अगस्त 1990 को वह अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे। यहाँ उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था।
लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाके का आरोपी बनाकर सरबजीत सिंह को
जेल में बंद कर दिया गया था। इस बम हमले में 14 लोगों की जान गई थी। 1991
में बम धमाके आरोप में सरबजीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी। सरबजीत
सिंह पर लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने हमला कर दिया था, इसके बाद
पाकिस्तान ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया।