Exit Poll के बाद सामने आई राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है
By: Rajesh Bhagtani Sun, 02 June 2024 3:09:33
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एग्जिट पोल को मीडिया पोल बताया। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के सवाल पर कहा, आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? INDIA गठबंधन की 295 सीटें आएंगी।
राहुल गांधी ने कहा, ''इसका नाम एग्जिट पोल नहीं है। इसका नाम मोदी मीडिया पोल है। ये मोदी जी का पोल है। ये उनका फैंटेसी पोल है।'' जब राहुल गांधी से पूछा गया कि INDIA गठबंधन की कितनी सीटें आएंगी, इस पर उन्होंने कहा, ''आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है... हमारी 295 सीटें आ रही हैं।''
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअली बैठक की। इस बैठक में प्रत्याशियों से आगे को रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में खड़गे ने प्रत्याशियों को काउंटिंग में एहतियात बरतने को लेकर दिशा निर्देश दिए।
सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा, एग्जिट पोल आपका हौंसला गिराने के लिए है। बराबरी का मुकाबला है और कई सीटों पर नजदीकी लड़ाई है। आखिरी वोट की गिनती तक अडिग रहना है।
ABP-CVoter के सर्वे में लगातार तीसरी बार भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल में NDA को 353 से 383 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 4 से 12 सीटें जाती दिख रही हैं।
चुनाव आयोग से मिलेंगे INDIA गठबंधन के नेता
इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव आयोग के सामने तीन प्रमुख मांग रखेगा—
—सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार VVPAT में पर्ची का मिलान हो।
—पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पहले हो।
—हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को डाटा बताया जाए, सबकी संतुष्टि के बाद ही अगले राउंड की काउंटिंग शुरू हो।