महारैली में बोले राहुल गाँधी, भाजपा दबाव की राजनीति के बिना 180 सीटें तक नहीं जीत सकती

By: Shilpa Sun, 31 Mar 2024 11:10:23

महारैली में बोले राहुल गाँधी, भाजपा दबाव की राजनीति के बिना 180 सीटें तक नहीं जीत सकती

नई दिल्ली। आज दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन ने एक महारैली का आगाज करके लोकसभा चुनावों का श्रीगणेश कर दिया। इस रैली में इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता जमा हुए। इस दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार सहित कई नेताओं ने जनता को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे ने अपनी स्पीच मे कहा कि एक पार्टी की सत्ता देश के लिए खतरनाक है और लोकतंत्र का दमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के तीनों पूर्व मुख्यमंत्री को बंद कर दिया था।

राहुल गाँधी ने अपने भाषण में भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिना दबाव की राजनीति के भाजपा लोकसभा की 180 सीटें भी नहीं जीत सकती। इस आरोप के दौरान राहुल गांधी ने ईवीएम, मैच फिक्सिंग, सोशल मीडिया और मीडिया का ज़िक्र भी किया।

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स बंद किए जाने के मामले को प्रमुखता से उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव को ‘मैच फिक्स’ करके लड़ना चाहती है। इंडिया गठबंधन की इस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद के नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने भी भाषण दिए।

राहुल गांधी ने आईपीएल का ज़िक्र करते हुए कहा–“आज आईपीएल मैच हो रहे हैं। जब अंपायरों पर दबाव डाला जाता है, खिलाड़ियों को खरीदा जाता है और कप्तानों को मैच जीतने की धमकी दी जाती है, तो इसे क्रिकेट में मैच फिक्सिंग कहा जाता है। हमारे सामने लोकसभा चुनाव हैं; अंपायरों को पीएम मोदी ने चुना था। हमारी टीम के दो खिलाड़ी को मैच से पहले गिरफ्तार कर लिया गया है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा–“कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और चुनाव के बीच में हमारे सभी बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं। हमें अभियान चलाना है, कार्यकर्ताओं को राज्यों में भेजना है, पोस्टर लगाना है लेकिन हमारे सभी बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं। यह कैसा चुनाव है।”

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा– ”मैं आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं-कार्यकर्ताओं को इस ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली के आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं। आज जब हम सब यहां जमा हुए हैं तो यहां से एक घोषणा होने वाली है कि दिल्ली में बैठे शासक ज्यादा दिन यहां नहीं रहेंगे। ये लोग (BJP) ‘400 पार’ का नारा दे रहे हैं। अगर ये 400 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं तो इतने घबराए हुए क्यों हैं? क्यों दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया।”

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com