बजट भाषण के दौरान जमकर मेज थपथपाते नजर आए प्रधानमंत्री मोदी, चेहरे पर झलकी खुशी

By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 July 2024 12:44:44

बजट भाषण के दौरान जमकर मेज थपथपाते नजर आए प्रधानमंत्री मोदी, चेहरे पर झलकी खुशी

नई दिल्ली। मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संसद में देश का आम बजट पेश कर दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए जनता को आभार देते हुए अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस 9 प्राथमिकताओं पर है और इन्हें हासिल करने की हमारी पूरी तैयारी है। वहीं, लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पीएम मोदी भी काफी खुश नजर आए। पीएम मोदी उनके पूरे बजट भाषण के दौरान जमकर मेज थपथपाते हुए दिखे।

मंगलवार को संसद में प्रधानमंत्री मोदी एक अलग ही रंग और अंदाज में नजर आए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही अपने बजट भाषण में बड़े ऐलान शुरू किए, प्रधानमंत्री मोदी ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया। उनके चेहरे पर बजट की घोषणाओं को लेकर खुशी साफ झलक रही थी।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा, वे चाहे किसी भी धर्म या जाति से हों, कोई भेदभाव नहीं होगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

लोकसभा में बड़े ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट में सरकार 9 अहम क्षेत्रों पर जोर दे रही है। इनमें रोजगार, कौशल विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और नेक्स्ट जेनरेशन के लिए सुधार शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य इन क्षेत्रों में तेजी से विकास कर विकसित भारत का सपना साकार करना है। सरकार इन सभी प्राथमिकताओं को पूरी गंभीरता से ले रही है और इनके लिए पूरी तैयारी भी कर रही है। इसके साथ ही सरकार कृषि के क्षेत्र में भी बड़ी योजनाएं बनाने में जुटी है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का जोर कृषि रिसर्च में सुधारों पर होगा। उच्च पैदावार वाली फसलों की 9 किस्में लेकर आएगी। इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काम किया जाएगा। कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए 32 फसलों की 109 किस्में लाई जाएंगी। इसके अलावा देश के 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com