प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहाँ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले भारतीय सेना के बहादुर जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत माता की जय के नारे की ताकत देखी है। जब भारत माता की जय बोली जाती है, तो दुश्मनों की रूह तक कांप जाती है। यह जयघोष युद्ध के मैदान में भी गूंजता है और अभियानों में भी। हमारी सेना परमाणु धमकियों की भी हवा निकालने में सक्षम है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज से कई दशक बाद भी जब भारत के पराक्रम की चर्चा होगी, तो ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख होगा और उसमें सबसे अग्रणी नाम आप और आपके साथियों का रहेगा। आप सभी आज की पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बन चुके हैं। मैं इस वीर भूमि से एयरफोर्स, नेवी, आर्मी और बीएसएफ के सभी शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं। आपके शौर्य के कारण ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में है। हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा और सैनिकों के परिवारों के प्रति कृतज्ञ है।
‘ऑपरेशन सिंदूर नीति, नीयत और क्षमता की त्रिवेणी’
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सामान्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की स्पष्ट नीति, सशक्त नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत गुरु गोविंद सिंह की धरती है, जहाँ धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा रही है। जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमारी सेना ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। वे कायर बनकर छिपते रहे लेकिन भूल गए कि वे हिन्द की सेना को ललकार रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा, “आपने आतंकवादियों को सीधे टक्कर दी और उनका सफाया किया। 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, और 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। अब आतंक के आकाओं को यह स्पष्ट संदेश मिल चुका है—भारत की ओर उठी नजर का अंजाम सिर्फ और सिर्फ तबाही होगा।”
‘भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात’
पीएम ने कहा कि भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने न सिर्फ आतंकियों का सफाया किया, बल्कि पाकिस्तान की सेना को भी उसकी हैसियत दिखा दी। “अब पाकिस्तान में ऐसा कोई स्थान नहीं बचा जहाँ आतंकवादी सुकून से सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारते हैं और दुश्मन को पलटवार का मौका तक नहीं देते,” उन्होंने कहा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “आपके ड्रोन, आपकी मिसाइलें—इनके ख्याल मात्र से पाकिस्तान की नींद उड़ गई। आपने न केवल देश का आत्मबल बढ़ाया, बल्कि राष्ट्र की एकता को भी मजबूती दी। आपने सीमाओं की रक्षा की और भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी।”
‘आपका पराक्रम अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत’
पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना की सटीक कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “आपने पाकिस्तान में गहराई तक मौजूद आतंकी ठिकानों को मात्र 20-25 मिनट में टारगेट कर ध्वस्त किया। यह कार्य केवल एक मॉडर्न और प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है। आपने दुश्मन को ऐसा झटका दिया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब और कैसे हमला हुआ।”
उन्होंने एक भावुक क्षण साझा करते हुए कहा, “जब पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को ढाल बनाकर साजिश रची, तब वह क्षण बहुत कठिन रहा होगा। लेकिन मुझे गर्व है कि आपने यात्री विमानों को क्षति पहुँचाए बिना लक्ष्य को साधा और अद्भुत सतर्कता दिखाई।”
"आपने लक्ष्यों को पूरा करने में श्रेष्ठता साबित की"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि हमारे सैनिक अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरी तरह से पूरा करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में केवल आतंकवादी ठिकाने और एयरबेस ही नष्ट नहीं हुए, बल्कि उसके नापाक इरादे और दुस्साहस भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।"
प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान ने हमारे एयरबेस पर हमले की कई बार कोशिश की, लेकिन हमारी मजबूत एयर डिफेंस प्रणाली ने हर बार उनके हमलों को नाकाम कर दिया। "पाकिस्तान के ड्रोन, यूवी, एयरक्राफ्ट और मिसाइलें हमारे सशक्त डिफेंस सिस्टम के सामने बेकार साबित हुईं। मैं देश के सभी एयरबेस से जुड़े जवानों की दिल से सराहना करता हूं। आपने अद्भुत काम किया है।"
"भारत का आतंकवाद के खिलाफ साफ और दृढ़ रुख"
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति पूरी तरह से स्पष्ट है। "अगर फिर से कोई आतंकवादी हमला हुआ, तो भारत जवाब देगा—न केवल मजबूती से, बल्कि अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर। हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय यह साबित कर दिया है। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया सामान्य तरीका बन चुका है।"
उन्होंने भारत के तीन मुख्य सिद्धांतों की घोषणा की
- हम भारत पर हुए किसी भी आतंकी हमले का जवाब अपने तरीके से, अपने समय और अपनी शर्तों पर देंगे।
- भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगा।
- हम आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को एक साथ ही जवाब देंगे।
"दुनिया ने भारत के नए दृष्टिकोण को समझा"
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पूरी दुनिया भारत के इस नए रूप को समझ चुकी है और साथ ही भारत के सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया। "हमारी नेवी ने समुद्र में दबदबा बनाए रखा, सेना ने बॉर्डर पर मजबूती दिखायी और वायुसेना ने न केवल आक्रमण किया, बल्कि अपनी रक्षा भी की। बीएसएफ और अन्य बलों ने भी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया।"
"नई तकनीकी क्षमताओं के साथ भारत ने अपनी ताकत को साबित किया"
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की सेनाओं को अब दुनिया की सबसे श्रेष्ठ तकनीक मिल चुकी है। "नई तकनीक के साथ चुनौतियाँ भी आती हैं। इन्हें सही से इस्तेमाल करना और बनाए रखना एक बड़ी कला है, और आपने साबित कर दिया है कि भारत इस क्षेत्र में सबसे बेहतरीन है।"
प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना की ताकत का उल्लेख करते हुए कहा, "अब भारत की वायुसेना केवल हथियारों से नहीं, बल्कि डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को मात देने में सक्षम हो गई है। पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने अपने सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया, लेकिन यह सिद्ध कर दिया कि हम जरूरत पड़ने पर किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई करने में सक्षम हैं।"
दुश्मन के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देंगे
अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। ये जवाब अपने शर्तों पर, अपने तरीके से देंगे। इस निर्णय की आधारशिला और इसके पीछे छिपा विश्वास आप सबका धैर्य, शौर्य, साहस और सजगता है। हमें तैयार रहना है। हमे दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि ये नया भारत है। ये भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है तो ये भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलना भी अच्छी तरह से जानता है।