देशवासियों को दिवाली पर केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Price) पर उत्पाद शुल्क घटा दिया जिसके बाद पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए की कमी आई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बुधवार को वैट की दरों की दरें घटा दी है। योगी सरकार (Yogi Government) ने पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटा दिया है। एक्साइज ड्यूटी और वैट घटने से उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 12 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। एक्साइड ड्यटी और वैट कम होने के कारण गुरुवार से यूपी में पेट्रोल लगभग 94.94 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल लगभग 86.89 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
बता दे, यूपी में डीजल पर 17.48% या 10.41 रुपए प्रति लीटर की दर से वैट वसूला जा रहा था, जबकि पेट्रोल पर 26.80% या 17.74 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट वसूला जा रहा था। डीजल व पेट्रोल पर वैट के जरिये हर महीने करीब 2000 करोड़ रुपये का राजस्व प्रदेश सरकार को प्राप्त होता है। केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क घटाने के साथ ही राज्य सरकारों से भी पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों को कम करने को कहा था।
इससे पहले यूपी में पेट्रोल करीब 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा था।