अमेरिका ने लगाया भारत समेत 100 से अधिक देशों से कुत्तों को लाने पर प्रतिबंध

By: Ankur Wed, 16 June 2021 3:21:46

अमेरिका ने लगाया भारत समेत 100 से अधिक देशों से कुत्तों को लाने पर प्रतिबंध

कोरोना का दौर जारी हैं जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका हैं। अमेरिका में अब तक मरने वालों की संख्या छह लाख का आंकड़ा पार कर गई है। ऐसे में अमेरिका ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। अब इसमें कोरोना महामारी के बीच अमेरिका ने रेबीज वायरस फैलने की आशंका को देख भारत, डोमिनिकन रिपब्लिक, कोलंबिया, चीन, रूस और दुनिया के 100 से अधिक देशों से कुत्तों को लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीडीसी ने कहा, कुछ शर्तों के साथ कुत्तों को लाने की इजाजत होगी इसके लिए कुत्ते की उम्र कितनी होनी चाहिए इसकी पुष्टि कुत्ते की फोटो से की जाएगी। कुत्ते को रेबीज का टीका लगा है उसका प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।

अमेरिकी स्वास्थ्य सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा कि अमेरिका को जानलेवा से बचाने के लिए यह फैसला अस्थाई रूप से लिया गया है। मालूम हो कि वर्ष 2007 से अमेरिकी ऋण मुक्त है। सीडीसी ने बताया, दुनिया भर से हर साल करीब 10 लाख कुत्ते लोगों के साथ अमेरिका आते हैं। अब हर साल आने वाले कुत्तों की संख्या में एक लाख की कमी होगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हाई रिस्क वाले देशों में से 2020 में अमेरिका आने वाले कुत्तों में पिछले 2 वर्षों की तुलना में 52 फीसदी की कमी दर्ज हुई है।

ये भी पढ़े :

# अमेरिका में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही, 899 लोगों को लगाए गए एक्सपायर टीके

# मुंबई में टीकाकरण के नाम पर फर्जीवाड़ा, 390 लोगों को लगाई नकली कोरोना वैक्सीन; ऐसे हुआ खुलासा

# कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ अमेरिका, 6 लाख पार कर गया मौतों का आंकड़ा

# गंगा नदी में मिली बच्ची का UP सरकार करेगी पालन पोषण, बचाने वाले नाविक को मिलेगी सरकारी सहायता

# VIDEO : जीजाजी का जूता चुराने के लिए सालियों ने की जद्दोजहद तो दूल्हे ने किया कुछ ऐसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com