ऑपरेशन अजय: इजरायल से 274 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुँची चौथी उड़ान, नियमित उड़ानें 18 तक बंद
By: Rajesh Bhagtani Sun, 15 Oct 2023 10:36:09
नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जारी घमासान युद्ध की वजह से वहां फंसे भारतीयों का स्वदेश लौटना जारी है। भारत सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत रविवार की भोर में 274 नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली पहुंच गई है। भारतीय समय के अनुसार देर रात तेल अवीव से यह उड़ान रवाना हुई थी। इसके पहले 212, 235 और 197 लोगों को लेकर तीन उड़ानें तेल अवीव से दिल्ली पहुंच चुकी हैं। इन उड़ानों में उन्हीं नागरिकों को लाया जा रहा है, जो वहाँ से भारत लौटना चाहते हैं। इजरायल में फंसे महज 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन जारी है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी।
अब तक कुल 644 नागरिक भारत पहुंचे
बता दें, इससे पहले इस ऑपरेशन की तीसरी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। इस विमान में 197 भारतीय नागरिक सवार थे, जिन्हें इजरायल से सुरक्षित वापस लाया गया। ऑपरेशन अजय के तहत अब तक कुल 644 लोगों को भारत लाया जा चुका है।
एक दिन में दूसरी उड़ान भरी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि इजराइल से भारत के लिए रवाना होने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान है। वहीं, इससे पहले आज ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजरायल से 197 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान दिल्ली पहुंची।
#OperationAjay
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 14, 2023
2nd flight of the day departs from Tel Aviv carrying 274 passengers. pic.twitter.com/UeRQGhamuN
#WATCH | Fourth flight under Operation Ajay, carrying 274 Indian nationals reaches Delhi Airport from Israel. pic.twitter.com/q7c9c5rvG9
— ANI (@ANI) October 15, 2023
क्या है ऑपरेशन अजय?
बता दें कि ऑपरेशन अजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इजरायल में फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया था। हमले को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, जिसमें 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए, वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 1,000 से अधिक फलस्तीनी भी मारे गए हैं।
एयर इंडिया की निर्धारित उड़ानें 18 तक बंद
इस बीच टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शनिवार को एक बयान जारी कर तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी हैं। हालांकि वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए अपनी विशेष उड़ानें संचालित करती रहेगी। वहां के लिए एयर इंडिया की हफ्ते में पांच निर्धारित उड़ानें संचालित होती हैं।