भाजपा में शामिल हुए हीरामंडी के नवाब जुल्फिकार अहमद उर्फ शेखर सुमन, पहले थे कांग्रेसी
By: Rajesh Bhagtani Tue, 07 May 2024 2:36:21
नई दिल्ली। हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नवाब जुल्फिकार अहमद का किरदार निभाने वाले अभिनेता शेखर सुमन आज मंगलवार के दिन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। ज्ञातव्य है कि इससे पहले शेखर सुमन ने साल 2009 में कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उन्होंने दूसरी बार सियासी पारी खेलने के लिए भाजपा का हाथ थामा है।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने कहा, ‘कल तक मुझे पता ही नहीं था कि आज मैं यहां बैठने वाला हूं। जीवन में ऐसी कई सारी चीजें जाने-अनजाने में होती हैं। मैं यहां बहुत पॉजिटिव सोच के साथ आया हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने का आदेश दिया और मैं भाजपा में शामिल हुआ।’
शेखर सुमन ने आगे कहा, ‘जब आपकी सोच अच्छी होती है तो सब अच्छा ही होता है।
मेरे दिमाग में कोई नकारात्मक ख्याल नहीं है। इस वक्त मेरे दिमाग में
सिर्फ देश का ख्याल है। मैं समझता हूं कि इंसान शब्दों पर बहुत निर्भर करता
है, लेकिन शब्दों का एक वक्त बाद कोई मायने नहीं होता है। मैं चाहूं तो
दिनभर यहां बैठकर भाषण दे सकता हूं, लेकिन उसका कोई मतलब ही नहीं है, मतलब
तो तब होगा जब मैं कुछ करके दिखाऊंगा।’