पित्रोदा के रंगभेदी बयान पर भड़के मोदी, कहा बहुत गुस्से में हूँ, देशवासियों का अपमान हुआ
By: Rajesh Bhagtani Wed, 08 May 2024 2:26:31
नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के भारतीयों के रंग-रूप से जुड़े बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा ने पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत गुस्से में हूं। शहजादे के एक अंकल ने आज ऐसी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से में भर दिया है। संविधान सिर पर रखने वाले लोग देश की चमड़ी का अपमान कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, क्या ये सब अफ्रीका के हैं? मेरे देश के लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर इन्होंने गाली दी है। अरे चमड़ी का रंग कोई भी हो, हम तो श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं। शहजादे आपको जवाब देना होगा। चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान देश सहन नहीं करेगा और मोदी तो कतई सहन नहीं करेगा।
अभिनेत्री और भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार कंगना रनौत भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधने से पीछे नहीं रही। कंगना ने कहा कि सैम पित्रोदा, राहुल गांधी के मेंटर हैं। उनके भारतीयों को लेकर नस्लवादी और विभाजनकारी बयानों को सुनिए। उनकी पूरी विचारधारा ही बांटो और राज करो की है। भारतीयों को चीनी और अफ्रीकी कहना बेहद खराब है।
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says "I was thinking a lot that Droupadi Murmu who has a very good reputation and is the daughter of Adiwasi family, then why is Congress trying so hard to defeat her but today I got to know the reason. I got… pic.twitter.com/nPJLQ6DQ3Z
— ANI (@ANI) May 8, 2024
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये पप्पू के प्रॉक्सी प्रोफेसर
हैं। इनके इसी ज्ञान से कांग्रेस देश की पार्टी से अब मोहल्ले की पार्टी
बनकर रह गई है। विदेश में बैठकर हमारे देश के बारे में गाली देते रहते हैं.
गुरु नंबरी और चेला 10 नंबरी है।
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने
पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग हताश हैं, कुछ भी
बोलते रहे हैं। ये शर्मनाक है। देश को तोड़ने के अलावा इनके पास कोई बात
नहीं है। कोई नेता और कोई नीयत नहीं है इन लोगों के पास।