दिल्ली विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आने के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से हार गए हैं। इस हार पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपनी हार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं।
मनीष सिसोदिया ने कहा, "जंगपुरा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत से लड़ा। जंगपुरा के लोगों ने भी हमें बहुत प्यार दिया, लेकिन हम 600 वोटों से पीछे रह गए।"
सिसोदिया ने बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह को हार की बधाई दी और कहा, "मैं बीजेपी उम्मीदवार को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जनता की सेवा करेंगे। हमसे कहां चूक हुई, इसका विश्लेषण किया जाएगा।"
यह हार आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, और पार्टी अब हार के कारणों पर विचार करेगी।
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे।" pic.twitter.com/mRrepDTHYS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
अरविंद केजरीवाल की हार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। केजरीवाल रुझानों में लगातार पीछे चल रहे थे। उनकी हार की एक बड़ी वजह कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित माने जा रहे हैं। दीक्षित के लिए ये बदला की तरह है। पहली बार अरविंद केजरीवाल 2013 में शीला दीक्षित को नई दिल्ली से हराकर सीएम बने थे। बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं। 7 राउंड में वर्मा को 14464, केजरीवाल को 14226 और संदीप दीक्षित को 2393 वोट मिले हैं। माना जा रहा है कि संदीप दीक्षित ने इस सीट पर केजरीवाल का काफी नुकसान किया है।