महाकुंभ 2025: प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को 80% छूट पर मिलेंगी दवाएं, रेलवे स्टेशन पर 'दवा दोस्त' की शुरुआत

By: Sandeep Gupta Tue, 07 Jan 2025 08:15:46

महाकुंभ 2025: प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को 80% छूट पर मिलेंगी दवाएं, रेलवे स्टेशन पर 'दवा दोस्त' की शुरुआत

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे के लखनऊ मंडल ने एक अनोखी पहल की है। प्रयाग जंक्शन और प्रयागराज संगम स्टेशनों पर "दवा दोस्त" नामक दवाई की दुकानें खोली गई हैं, जहां श्रद्धालुओं को आवश्यक दवाएं 80% तक रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने बताया कि यात्रियों को बीमारी की स्थिति में कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। स्टेशनों पर ही किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिलेंगी। यह पहल यात्री सेवा को बेहतर बनाने और महाकुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। महाकुंभ में हजारों भक्त, ऋषि और संत शामिल होने की उम्मीद है।

पर्यावरण-अनुकूल बांस से बने होटल

महाकुंभ के दौरान पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए, असम के मुरली बांस से बने विशेष कॉटेज तैयार किए गए हैं। अलारकपुरी रिसॉर्ट में उपलब्ध इन बांस के घरों में आधुनिक सुविधाओं के साथ भारतीय परंपरा की झलक है। रिसॉर्ट के मैनेजर आदित्य सिंह ने मेहमानों से प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और हरित कुंभ पहल का समर्थन करने का आग्रह किया।

महाकुंभ के मुख्य स्नान और समाप्ति तिथि


महाकुंभ 26 फरवरी को संपन्न होगा। इसके मुख्य स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे। महाकुंभ मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com