उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है। मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे अमृत स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। सुबह से अब तक कुल 3.61 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया है, और अनुमान है कि आज 8 से 10 करोड़ लोग स्नान करेंगे। इस दौरान कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।
हालांकि, मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए हैं। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां हैं, वहां के पास के घाट पर ही स्नान करें।
हर 4 मिनट पर ट्रेन चलेगी
मौनी अमावस्या के मद्देनजर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का आना जारी है। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया है। फिलहाल, रेलवे ने कोई स्पेशल ट्रेन रद्द नहीं की है, और प्रयागराज से इवैक्यूएशन के लिए कई खाली ट्रेनें भेजी जा रही हैं। रेलवे का लक्ष्य है कि हर 4 मिनट के अंतराल में एक ट्रेन चलाकर संगम से जुड़े रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके।
चलाई गईं 360 से अधिक ट्रेनें
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्थिति को सामान्य करने की योजना के तहत रेल मंत्रालय की ओर से भी जानकारी साझा की गई है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि रेलवे ने आज प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। फिलहाल किसी भी स्पेशल ट्रेन को रद्द करने की कोई योजना नहीं है। सीएम योगी ने भी बताया है कि रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक वापस ले जाने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है।