महाकुंभ में जाने को लेकर बोली मायावती - जिन लोगों को जाना है...

By: Sandeep Gupta Wed, 15 Jan 2025 3:16:45

महाकुंभ में जाने को लेकर बोली मायावती  - जिन लोगों को जाना है...

प्रयागराज में महाकुंभ का तीसरा दिन जारी है और संगम नगरी में देशभर से साधु-संत और बड़ी हस्तियां पवित्र स्नान के लिए पहुंच रही हैं। वहीं, बसपा प्रमुख मायावती का इस महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने महाकुंभ में जाने वालों की आस्थाओं का सम्मान करते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मायावती ने जन्मदिन पर दिया बयान

अपने जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मायावती ने पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। जब उनसे महाकुंभ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "महाकुंभ में लोगों की अलग-अलग आस्थाएं जुड़ी हैं। जिन लोगों को जाना है, वे जा रहे हैं। इस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी।" मायावती का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो चुका है। उन्होंने कहा था, "महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। पाप धोने के लिए ही गंगा स्नान किया जाता है।" इस बयान के बाद आलोचनाओं का सामना करते हुए चंद्रशेखर ने सफाई दी। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी कर्म पर विश्वास करती है, पाप-पुण्य पर नहीं। मेरा मन साफ है, और मुझे पाप धोने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं। मैं अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं।"

आस्थाओं और राजनीति का संगम

महाकुंभ में अलग-अलग विचारधाराओं और आस्थाओं का संगम देखने को मिल रहा है। मायावती के बयान ने इस मुद्दे पर एक संतुलित दृष्टिकोण पेश किया है, जो आस्था और राजनीति के बीच सामंजस्य का प्रतीक है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com