KKR vs RR : अंकतालिका में सबसे नीचे हैं दोनों टीम, इज्जत बचाने उतरेगी मैदान में

By: Ankur Sat, 24 Apr 2021 5:00:00

KKR vs RR : अंकतालिका में सबसे नीचे हैं दोनों टीम, इज्जत बचाने उतरेगी मैदान में

आज शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच इज्जत की लड़ाई हैं क्योंकि दोनों टीम लगातार हार के चलते अंकतालिका में सबसे नीचे स्थानों पर हैं। राजस्थान 2 अंक और -1.011 के नेट रनरेट के साथ वह 8वें और आखिरी स्थान पर है। वहीँ दूसरी ओर KKR के भी दो ही अंक हैं और खराब नेट रन रेट (-0.7) के कारण वह 7वें नंबर पर है। दोनों टीम का लक्ष्य एक दूसरे की कमजोरियों का फायदा उठाकर जीत की राह पर लौटना होगा। दोनों टीमों की समस्या लगभग एक जैसी हैं। उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं। दोनों टीमों के पिछले मैचों में निचले मध्यक्रम ने स्थिति संभाली लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था।

मुंबई में दूसरा मैच खेलेगी केकेआर की टीम

कोलकाता की टीम सीजन के शुरुआती तीन मैच चेन्नई में खेल कर आई है। वहां उसे एक जीत और दो हार मिली थी। मुंबई की अच्छी बैटिंग पिच पर उम्मीद है कि KKR के पावर हिटर्स फॉर्म में आएंगे। चेन्नई के खिलाफ रसेल और कमिंस ने उम्दा पावर हिटिंग भी की थी, लेकिन टॉप ऑर्डर इस कदर विफल रहा कि उसकी भरपाई संभव नहीं हो पाई। 221 रन के टारगेट का पीछा करते हुए KKR के 5 विकेट 31 रन पर गिर गए थे। यहां से दिनेश कार्तिक (40), रसेल (54) और कमिंस (66) अपनी टीम को 202 रन तक ले गए।

संजू-बटलर फेल तो राजस्थान फेल

राजस्थान की टीम ओपनर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन पर बहुत ज्यादा निर्भर दिख रही है। पहले मैच में संजू ने शतक जमाया था, तो राजस्थान की टीम मुकाबला कर पाई। दूसरे मैच में क्रिस मॉरिस ने टीम की नैया पार लगा दी। फिर राजस्थान लगातार दो मैच हार चुकी है। राजस्थान ने अपने चारों मैच मुंबई में खेले हैं। राजस्थान के पास यहां ज्यादा मैच प्रैक्टिस जरूर है, लेकिन बल्लेबाजों की खराब फॉर्म के कारण उसकी राह काफी कठिन हो सकती है।

ड्रॉप हो सकते हैं मनन वोहरा

राजस्थान के ओपनर मनन वोहरा किसी भी मैच में कमाल नहीं कर सके। उन्होंने अब तक 12, 9, 14 और 7 के स्कोर बनाए हैं। इस वजह से उनके स्थान पर यशस्वी जायसवाल या अनुज रावत को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। अनुज रावत ने अभी IPL में डेब्यू नहीं किया है। पावर प्ले की बैटिंग राजस्थान के साथ-साथ KKR के भी चुनौती बनी हुई है। ये टीमें पहले 6 ओवर में भी ट्रैक से फिसल रही हैं।

स्पिन की जगह फास्ट बॉलिंग से शुरुआत कर सकते हैं मॉर्गन

KKR के कैप्टन ओएन मॉर्गन ने अब तक हुए सभी 4 मैचों में गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर से कराई है, लेकिन इस मैच में वे रणनीति में बदलाव कर सकते हैं। KKR ने सीजन में अब तक पावर प्ले में तेज गेंदबाजों को 10 विकेट दिए हैं। इसे देखते हुए मॉर्गन प्रसिद्ध कृष्णा और पैट कमिंस से गेंदबाजी की शुरुआत करा सकते हैं।

मुस्ताफिजुर की जगह आ सकते हैं एंड्र्यू टाई

राजस्थान की टीम इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मुस्ताफिजुर रहमान की जगह एंड्रयू टाई को मौका दे सकती है। एंड्रयू टाई की स्लोअर और नकल गेंदें घातक हो सकती हैं। साथ ही अब उनकी सामान्य गेंदें पहले की तुलना में तेज हुई हैं। टाई की शॉर्ट पिच गेंदें नीतीश राणा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com