प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बरसे खड़गे, दोस्त दोस्त ना रहा. . .डगमगा रही है कुर्सी
By: Rajesh Bhagtani Wed, 08 May 2024 5:49:18
नई दिल्ली। राहुल गाँधी पर अंबानी और अडानी का नाम लेकर आंध्रप्रदेश की जनसभा में तंज कसने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हमला करते हुए कहा है कि, ‘वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा…! उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान है।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाते रहते हैं कि उन्होंने मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी का कारोबार बढ़ाने के लिए सबकुछ ताख पर रख दिया है। राहुल यह भी कहते हैं कि उन्होंने अपने मित्रों यानी अंबानी और अडाणी के 16 हजार करोड़ रुपये का कर माफ कर दिया है। हालांकि आज इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोल दिया। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में एक रैली में राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि वह पांच साल से अंबानी और अडाणी का नाम लेते रहे और अब चुनाव आते ही चुप हो गए। पीएम ने कहा कि वह अब उनका नाम क्यों नहीं ले रहे हैं?
वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा…!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 8, 2024
तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं।
इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान है।
प्रधानमंत्री ने पहली बार राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए
अंबानी और अडाणी का नाम लिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शहजादे (राहुल
गांधी) पिछले 5 वर्षों से यही बात कह रहे हैं। उन्होंने अंबानी-अडानी कहना
शुरू कर दिया था। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ, उन्होंने अंबानी-अडानी को
गाली देना बंद कर दिया। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके पास कितना पैसा
है?” क्या डील हुई है? कुछ गड़बड़ है आपको लोगों को जवाब देना होगा।”
जयराम
रमेश ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी पार्टी के लिए 8,200 करोड़ रुपए का
चंदा इकट्ठा किया। इतना भयंकर घोटाला किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे
असंवैधानिक घोषित किया, वो आज दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। याद रखें कि
अपने “चार रास्ते” द्वारा प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के निजी स्वार्थ और
सत्ता-लोभ के लिए 4 लाख करोड़ रुपए का ठेका और लाइसेंस दिया था। अगर आज
भारत में ऐसी स्थिति है कि 21 अरबपतियों के पास इतना धन है जितना कि 70
करोड़ भारतीयों के पास है तो यह प्रधानमंत्री के नियत और नीति का ही परिणाम
है। जाहिर सी बात है कि इस 21 में “हमारे दो” की बहुत ही अहम भूमिका है।
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Here's what Prime Minister Narendra Modi said in an election rally in Telangana's Karimnagar.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2024
"Shehzada of Congress (Rahul Gandhi) have been saying same thing for last 5 years. He started saying Ambani-Adani. But since the election was declared, he… pic.twitter.com/Tw5gBQWK60