VIP प्रमुख के पिता की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: खड़गे
By: Rajesh Bhagtani Tue, 16 July 2024 3:54:17
नई दिल्ली। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की नृशंस हत्या की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने और अपने इंडिया ब्लॉक पार्टनर के लिए न्याय की मांग की।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई।
जीतन सहनी का शव आज सुबह बिरौल इलाके में उनके घर के कमरे में मिला, जिस पर चाकू से कई वार और सीने तथा पेट पर कट के निशान थे।
एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, "बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व राज्य मंत्री श्री मुकेश सहनी के पिता श्री जीतन सहनी की नृशंस हत्या अत्यंत दुखद और निंदनीय है।
खड़गे ने कहा, "हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।"
बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक व राज्य के पूर्व मंत्री, श्री मुकेश सहनी जी के पिताजी, श्री जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या बेहद दुखद व निंदनीय है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 16, 2024
हम उनके परिवारजनों को गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनको यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
हम माँग करते हैं कि…
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "हम मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ जल्द से
जल्द सख्त कार्रवाई की जाए और हमारे इंडिया ब्लॉक के साथी सहनी जी को न्याय
मिले।"
दरभंगा पुलिस ने एक बयान में कहा कि मामले की जांच के लिए
जिला पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। बिहार सरकार में
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वीआईपी के प्रमुख हैं, जो इंडिया ब्लॉक का गठबंधन
सहयोगी है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर इस घटना की
निंदा की।