आत्मसमर्पण से पहले राजघाट और फिर हनुमान मंदिर पहुँचे केजरीवाल

By: Rajesh Bhagtani Sun, 02 June 2024 5:23:09

आत्मसमर्पण से पहले राजघाट और फिर हनुमान मंदिर पहुँचे केजरीवाल

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल के अधिकारियों के सामने सरेंडर करेंगे। इससे पहले केजरीवाल सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास से राजघाट के लिए रवाना हुए। केजरीवाल ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। राजघाट के बाद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उनके साथ थीं। इसके बाद मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे।

केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कही ये बात

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि और कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दिन में तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिनों के लिए चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आया था। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत धन्यवाद, आज मैं तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। सबसे पहले मैं राजघाट जाऊंगा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। वहां से मैं हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। फिर वहां से मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलूंगा। वहां से मैं तिहाड़ के लिए रवाना हो जाऊंगा।


केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर 10 मई को जेल से रिहा किया गया था। चुनाव 1 जून को समाप्त हो गए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com