दिल्ली शराब नीति केस में CBI की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद BRS नेता कविता को किया गिरफ्तार

By: Rajesh Bhagtani Thu, 11 Apr 2024 4:20:35

दिल्ली शराब नीति केस में CBI  की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद BRS नेता कविता को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार कर लिया।

कविता, जो तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं, वर्तमान में 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 मार्च को हैदराबाद में उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

इससे पहले, कविता ने कहा कि सीबीआई ने जेल में उनका बयान दर्ज किया था और आरोप लगाया था कि यह एक "राजनीतिक मामला" था।

उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से बयान पर आधारित मामला है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दलों को निशाना बनाने का मामला है। सीबीआई पहले ही जेल में मेरा बयान दर्ज कर चुकी है।"

सीबीआई अधिकारियों ने हाल ही में एक विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद जेल के अंदर कविता से पूछताछ की थी।

बीआरएस नेता से सह-आरोपी बुची बाबू के फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट और शराब नीति मामले के संबंध में एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी।

सूत्रों ने बताया कि 6 अप्रैल को सीबीआई कविता से मामले के इन पहलुओं पर पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल गई थी। ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता "साउथ ग्रुप" की एक प्रमुख सदस्य है, जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर शराब लाइसेंस के बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com