INDIA : विपक्षी नेताओं के सम्पर्क में खड़गे, सीट बंटवारे को लेकर मंथन तेज

By: Rajesh Bhagtani Wed, 10 Jan 2024 10:34:39

INDIA : विपक्षी नेताओं के सम्पर्क में खड़गे, सीट बंटवारे को लेकर मंथन तेज

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का कुछ ही हफ्तों में ऐलान होने वाला है। चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियाँ किलेबंदी करने में लगी हैं। भाजपा नीत NDA के खिलाफ एकजुट हुईं 28 विपक्षी पार्टियाँ INDIA ब्लॉक के तहत ताल ठोकेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर बात तेजी से हो रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी दलों के नेताओं के संपर्क में हैं। कांग्रेस ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, खड़गे बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस का बयान उन चर्चाओं के बीच आया जिसमें कहा गया कि गठबंधन में एक संयोजक हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संयोजक पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम चर्चा में है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, खड़गे INDIA के सभी दलों के नेताओं के साथ संपर्क में हैं। इस बात पर मंथन हो रहा है कि गठबंधन में करीबी समन्वय सुनिश्चित करने के साथ-साथ दलों की सर्वोत्तम संरचना कैसे की जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने नीतीश कुमार सहित सभी नेताओं से बात की है और गठबंधन के भीतर प्रमुख मुद्दों पर निर्णय जल्द ही लिए जाएंगे। खबरों के मुताबिक विपक्षी गठबंधन के लिए एक कॉमन कार्यालय और प्रवक्ता रखने की मांग भी की जा रही है। रमेश ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा हो रही है। कुछ बातें अंतिम चरण में हैं। कुछ अभी शुरुआती चरण में हैं। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बिहार में जेडीयू के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत एक या दो दिन में फाइनल होने की उम्मीद है।


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, सीट-बंटवारे पर सभी दलों के नेताओं के बीच स्पष्टता है। सीट समायोजन पर सभी दलों के बीच स्पष्टता तेजी से विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व सभी सहयोगियों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है।


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com