हरियाणा में भैंस के बच्चे हुए संक्रमित, मिला कोरोना का नया वैरियंट 'बुवाइन'

By: Pinki Sat, 10 July 2021 2:03:09

हरियाणा में भैंस के बच्चे हुए संक्रमित,  मिला कोरोना का नया वैरियंट 'बुवाइन'

कोरोना वायरस (Corona Virus) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के बीच देश में एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस का नाम बुवाइन कोरोना वायरस है, जिसका एक वैरियेंट हिसार में एक महीने महीने के कटड़ा यानी भैंस का छोटा बच्चे में पाया गया है। हरियाणा से कटड़ों के 250 से ज्यादा नमूने लिए गए थे, जिनमें से कई पॉजिटिव मिले हैं। उन्हीं पॉजिटिव सैंपलों में से रिसर्च करने के लिए 5 की सीक्वेंसिंग की गई तो ये चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है। वैज्ञानिकों ने ये रिसर्च यह जानने के लिए की कि बुवाइन करोना वायरस अलग-अलग जानवरों को होने की प्रवृत्ति रखता है या नहीं। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के एनिमल बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने इस बुवाइन कोरोना वायरस को खोजा है।

क्या बोले वैज्ञानिक?

विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक डॉक्टर मीनाक्षी ने बताया कि अगर ये वायरस म्युटेंट होकर पशुओं से इंसान में पहुंच गया, तो काफी नुकसान पहुंचा सकता है। डॉ। मीनाक्षी के अनुसार SARS Covid-2 वायरस से भी इंसानों को शुरू में दस्त की शिकायत हुई थी। इसी आधार पर वैज्ञानिक इस वायरस का इलाज भी नैनो फार्मूलेशन से खोज रहे हैं और हमें इसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

डॉ मीनाक्षी ने बताया कि आने वाले 10 वर्षों में इंसानों में जो बीमारियां आएंगी, वो पशुओं से ही आने की आशंका है। जैसे कोरोना वायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है, उसी तरह जानवरों में कई वायरस मौजूद हैं और ये म्यूटेशन के बाद नया रूप ले सकते हैं। लेकिन हमें ये भी जानना जरूरी है कि ये वायरस अब किस प्रजाति में जा रहा है, क्या ये अन्य पशुओं में फैल रहा है? उन्होंने कहा कि बुवाइन कोरोना वायरस पशुओं के मलमूत्र, दूध या मांस के जरिए इंसानों में पहुंच सकता है। विभाग की रिसर्च के अनुसार ये वायरस सबसे पहले ऊंट से कटड़े में आया था। वायरस की ये प्रकृति म्यूटेंट होती रहती है, यानी बड़े जानवरों और इंसानों में भी जा सकती है। डॉ। मीनाक्षी के अनुसार वायरस से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए वैक्सीन आवश्यक है। भविष्य में इस वायरस को लेकर भी वैक्सीन बनाए जाने की जरूरत है।

बुवाइन कोरोना वायरस के लक्षण

- वैज्ञानिकों के मुताबिक बुवाइन से संक्रमित कटड़े को दस्त होते हैं और डायरिया भी हो सकता है।
- ज्यादा संक्रमण होने की वजह से कटड़ा मर भी सकता है।
- इतना ही नहीं ये छोटे कटड़े से बड़े जानवरों में भी फैल सकता है।
- जानवरों के मल, मांस और दूध इत्यादि से इंसानों में भी फैल सकता है।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड से आई कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, लगातार तीसरे दिन नहीं हुई किसी मरीज की मौत

# आकाश चोपड़ा बोले, श्रीलंका की मुख्य टीम ही जीत जाए तो चमत्कार होगा, दूसरे दर्जे की खेली तो…

# महंगाई की मार आम आदमी को लगा झटका, मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़े दाम

# 57% लोगों ने माना कोरोना की तीसरी लहर के लिए जनता ही होगी जिम्मेदार- सर्वे

# हर साल लेना पड़ सकता है कोरोना का टीका, जानें क्या कहते है ICMR के विशेषज्ञ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com