Rajgor Castor Derivatives IPO की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ 22 प्रतिशत का फायदा
By: Rajesh Bhagtani Tue, 31 Oct 2023 2:29:16
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज कुछ हलचल तेज हुई। कुछ शेयरों ने तेजी दिखाई जिससे निवेशकों में थोड़ा जोश नजर आया। आज मंगलवार को शेयर बाजार में Rajgor Castor Derivatives IPO की शानदार लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ से निवेशकों को पहले दिन ही 22 प्रतिशत का फायदा हुआ है। एनएसई में Rajgor Castor Derivatives IPO ने 18 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 59 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 61 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। गौरतलब है कि Rajgor Castor Derivatives IPO का प्राइस बैंड 47 से 50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
हालांकि पिछले गुरुवार 26 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) का आईपीओ गिरावट में लिस्ट हुआ था। पहले ही दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट रही। आईआरएम एनर्जी के शेयर BSE-NSE पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे।
17 से 20 अक्टूबर तक ओपन हुआ था Rajgor Castor Derivatives IPO
Rajgor Castor Derivatives IPO निवेशकों के लिए 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक ओपन हुआ था। दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 अक्टूबर को किया गया था। Rajgor Castor Derivatives IPO में एक लॉट के अंदर 3000 शेयर थे। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,50,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
Rajgor Castor Derivatives IPO का साइज 47.81 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 88.95 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं। Rajgor Castor Derivatives IPO ने एंकर निवेशकों के जरिए 13.56 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
141 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन
4 दिन के आईपीओ ओपनिंग के दौरान 141 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। आखिरी दिन Rajgor Castor Derivatives IPO को 107.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 20 अक्टूबर को रिटेल सेक्शन में 80.70 गुना, रिटेल कैटगरी 35.52 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में 260.01 गुना सब्सक्राइब किया गया था।