महाकुंभ में भगवान गणेश की मूर्ति संग दिखी विदेशी महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

By: Sandeep Gupta Wed, 15 Jan 2025 12:30:20

महाकुंभ में भगवान गणेश की मूर्ति संग दिखी विदेशी महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें श्रद्धालुओं की आस्था और माहौल की झलक दिखाई दे रही है। महाकुंभ के स्नान में भारतीय श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया। अमेरिका, फ्रांस, ईरान और इजरायल जैसे देशों से आए पर्यटकों ने आयोजन की भव्यता और संगम की पवित्रता की सराहना की।

इस बीच, एक विदेशी महिला श्रद्धालु की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह भगवान गणेश की मूर्ति के साथ नजर आ रही है। महिला ने विदेशी फैशन के बावजूद एक शॉल ओढ़ रखा है, जिसमें भगवान गणेश की छोटी सी मूर्ति छिपी हुई है। यह शॉल उसे ठंड से बचाने के लिए है, लेकिन भगवान गणेश की आस्था भी स्पष्ट झलक रही है।

यह वायरल फोटो इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नामक अकाउंट से पोस्ट की गई है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, "महाकुंभ 2025 में भगवान गणेशी की प्रतिमा के साथ विदेशी महिला।" पोस्ट को लाखों लोगों ने देखा और उस पर कई प्रतिक्रियाएं दी हैं, जैसे- "सनातन की खूबसूरती," "जय गणेश," और "गजब।"

मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर्व पर संगम में लगभग 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "महाकुंभ-2025 में अमृत स्नान करने वाले सभी संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन।" साथ ही, उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रशासनिक विभागों और कर्मचारियों को बधाई दी।

ये भी पढ़े :

# Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौटने के बाद जरूर करें ये काम, मिलेगा सौभाग्य और सुख-समृद्धि

# Mahakumbh 2025: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के शिविर में पकड़ा गया संदिग्ध युवक अयूब, आयुष बताकर की थी एंट्री

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com