प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन के 3 सदस्यों को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप ED ने किया गिरफ्तार
By: Rajesh Bhagtani Sat, 30 Mar 2024 4:12:12
नई दिल्ली। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शनिवार को प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तीन कथित सदस्यों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए अब्दुल खादर पुत्तूर, अंशद बदरुद्दीन और फिरोज के पीएफआई के लिए फिजिकल ट्रेनर के रूप में काम कर रहे थे, उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को यहां एक विशेष अदालत में पेश किया गया।
एजेंसी ने तीनों लोगों पर पीएफआई कैडर को हथियार प्रशिक्षण "देने" और इसके लिए प्रतिबंधित संगठन से पर्याप्त धन प्राप्त करने का आरोप लगाया है।
ज्ञातव्य है कि पीएफआई को आतंकवादी गतिविधियों के साथ कथित संबंधों को लेकर सितंबर 2022 में केंद्र द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था।
पीएफआई का गठन 2006 में केरल में हुआ था। इसका मुख्यालय दिल्ली में था।