ED ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को किया तलब, छापेमारी में बरामद हुए थे 37 करोड़ रूपये
By: Rajesh Bhagtani Sun, 12 May 2024 4:02:17
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को कांग्रेस विधायक और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को उनके निजी सचिव के आवास परिसर से 37 करोड़ रुपये से अधिक की "बेहिसाबी नकदी" की बरामदगी के मामले में तलब किया।
कांग्रेस विधायक को 14 मई को राजधानी रांची में उनके जोनल कार्यालय में एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
सोमवार, 6 मई को, प्रवर्तन निदेशालय ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम के फ्लैट पर छापा मारा और 37 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह नकदी बरामदगी जांच एजेंसी द्वारा रांची में कई स्थानों पर सोमवार सुबह शुरू की गई छापेमारी का हिस्सा थी।
छापेमारी के दौरान, बेहिसाब नकदी को गिनने के लिए कई गिनती मशीनें लाई गईं, जो मुख्य रूप से 500 रुपये के मूल्यवर्ग में थीं। इसके अलावा, एजेंसी के अधिकारियों ने जहांगीर आलम के फ्लैट से कुछ आभूषण भी बरामद किए।
70 वर्षीय कांग्रेस नेता आलमगीर आलम झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री हैं और राज्य विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।