शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में ED, प्रॉपर्टी से जुड़ा है मामला

By: Rajesh Bhagtani Tue, 19 Dec 2023 3:55:33

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में ED, प्रॉपर्टी से जुड़ा है मामला

सिने अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ ED एक्शन लेने की तैयारी में है। प्रॉपर्टी के एक मामले में एक व्यक्ति ने गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें ED गौरी खान ने पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि कई महीनों पहले मुंबई में रहने वाले कीरीत जसवंत नाम के एक शख्स ने लखनऊ में गौरी खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें अब ईडी, गौरी खान को नोटिस भेज उनसे पूछताछ कर सकती है। दरअसल गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रैंड एम्बेसडर हैं। ये एक रियल स्टेट कंपनी है और इस कंपनी पर निवेशकों और बैंकों के 30 करोड़ हड़पने का आरोप है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी गौरी खान को नोटिस भेजने वाली है। उनसे ये पूछताछ की जाएगी कि उस कंपनी से गौरी खान का क्या कॉन्ट्रैक्ट था और ब्रैंड एंबेसडर होने के नाते उन्हें कितने रुपये का भुगतान किया गया था।

ज्ञातव्य है कि मार्च 2023 में ये मामला उजागर हुआ था और शिकायतकर्ता ने गौरी खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने केवल तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी और डायरेक्टर समेत गौरी खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। गौरी उस कंपनी की ब्रैंड एंबेसडर थीं, ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल था कि उनपर मामला क्यों दर्ज है?

शिकायतकर्ता ने कहा था कि गौरी खान के प्रमोशन से प्रेरित होकर उसने इस रियल एस्टेट कंपनी से घर खरीदा था। जिसका भुगतान वह कर चुका है लेकिन उसे वह घर नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने साल 2015 में तुलसियानी ग्रुप से 85 लाख रुपये में वो फ्लैट खरीदा था, जिसके कब्जे के लिए वह अब तक स्ट्रगल कर रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com