सेशेल्स के विदेश मंत्री से मिले डॉ. एस. जयशंकर, हुई द्विपक्षीय सम्बन्धों पर व्यापक बातचीत
By: Rajesh Bhagtani Thu, 23 Nov 2023 8:10:41
नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज नई दिल्ली में सेशेल्स के विदेश मंत्री सिल्वेस्ट्रे राडेगोंडे का स्वागत किया। दोनों मंत्रियों की मुलाकात के दौरान भारत और सेशेल्स के द्विपक्षीय संबंध पर विस्तार से बात हुई। मुलाकात के बाद डॉ जयशंकर ने कहा, सेशेल्स के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक बातचीत हुई।
युवा और खेल के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति
उन्होंने कहा कि सेशेल्स के साथ भारत ने क्षेत्रीय चिंताओं पर बातें कीं। दोनों देशों के बीच विचारों के आदान-प्रदान के अलावा कई अहम समझौते हुए। विदेश मंत्री ने बताया कि भारत और सेशेल्स के बीच लघु विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन और युवा और खेल के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति बनी।
पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स के साथ भारत के रिश्ते बेहद मजबूत
विदेश मंत्री के मुताबिक द्विपक्षीय सहयोग के लिए भारतीय अनुदान सहायता का रास्ता चुना गया है। गुरुवार को भारत और सेशेल्स के विदेश मंत्रियों की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ। बता दें कि पूर्वी अफ्रीकी देश-सेशेल्स के साथ भारत के संबंध काफी पुराने हैं।
EAM Dr S Jaishankar welcomed Foreign Affairs Minister of Seychelles Sylvestre Radegonde in New Delhi today.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
EAM Dr S Jaishankar says, "Had a wide-ranging conversation on our bilateral relations. Also exchanged views on regional concerns. Witnessed exchange of MoUs on Indian… pic.twitter.com/WddRHkq2Al
रिश्तों की नई इबारत लिखने का भरोसा
डॉ जयशंकर ने कहा, भारत इस बात के लिए आश्वस्त है कि सेशेल्स के विदेश मंत्री सिल्वेस्ट्रे राडेगोंडे का भारत दौरा दोनों देशों के रिश्तों की नई इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि आज की हमारी बातचीत हमारे सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।