घोषणा पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर कांग्रेस ने PM Modi के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

By: Rajesh Bhagtani Mon, 08 Apr 2024 4:25:29

घोषणा पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर कांग्रेस ने PM Modi के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीएम मोदी ने 6 अप्रैल को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को 'झूठ का पुलिंदा' बताया और कहा कि इसके हर पन्ने से 'भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बू आ रही है।'

चुनाव रैली में जनता को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था, 'मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणापत्र में जो कुछ बचा था उस पर वामपंथी हावी हो गए हैं। आज कांग्रेस के पास न तो सिद्धांत हैं और न ही नीतियां। ऐसे लगता है कि जैसे कांग्रेस ने सब कुछ ठेके पर दे दिया है और पूरी पार्टी को आउटसोर्स कर दिया है।'

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनावों में भाजपा की 180 सीटों के आंकड़े को पार करने की संभावना से डरे हुए हैं और इसलिए फिर से वही 'घिसी-पिटी हिंदू-मुस्लिम स्क्रिप्ट' का सहारा ले रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि उनके 'वैचारिक पूर्वजों' ने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीयों के खिलाफ ब्रिटिश और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com