यूट्यूबर एल्विश यादव का हुआ भंडाफोड़, स्नेक वेनम मामले में 155 दिन बाद 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

By: Rajesh Bhagtani Sat, 06 Apr 2024 1:43:18

यूट्यूबर एल्विश यादव का हुआ भंडाफोड़, स्नेक वेनम मामले में 155 दिन बाद 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

नई दिल्ली। नोएडा पुलिस ने सांप के जहर-रेव पार्टी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव और आठ अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। 1200 पन्नों की चार्जशीट में विदेशी सांपों की तस्करी और रेव पार्टियों के सबूतों का जिक्र है।

एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा में एक संदिग्ध रेव पार्टी में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नोएडा पुलिस ने आरोपी के पास से 20 मिलीलीटर सांप का जहर बरामद किया था। हालांकि, गिरफ्तारी के पांच दिन बाद उन्हें ड्रग्स मामले में नोएडा की एक अदालत ने जमानत दे दी थी।

YouTuber पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया था।

एल्विश यादव पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में नामित छह लोगों में से एक थे।

नोएडा पुलिस द्वारा हाल ही में दायर की गई चार्जशीट में उल्लेख किया गया है कि एल्विश यादव सपेरों के संपर्क में था। इसमें उन कारणों का भी जिक्र है कि मामले में एनडीपीएस क्यों लगाया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com