केन्द्र सरकार ने विदेश मंत्री जयशंकर को दी Z कैटेगरी की सुरक्षा
By: Rajesh Bhagtani Thu, 12 Oct 2023 7:47:35
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। अभी तक विदेश मंत्री एस जयशंकर को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी जा रही थी लेकिन अब केंद्र सरकार के फैसले के बाद उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा मिल जाएगी। सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई है कि गृह मंत्रालय ने CRPF को जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस Y कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी।
क्या है Z कैटेगरी की सुरक्षा?
सूत्रों ने बताया कि अब एस. जयशंकर को CRPF Z कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे। CRPF की VIP सुरक्षा फिलहाल 176 लोगों को प्राप्त है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी शामिल हैं।