किसी का है होटल तो कोई चलाता है स्कूल, ये है आपके चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों के बिज़नेस

By: Kratika Wed, 21 Mar 2018 6:27:40

किसी का है होटल तो कोई चलाता है स्कूल, ये है आपके चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों के बिज़नेस

क्रिकेट भारतियों के दिल में बसा सबसे लोकप्रिय खेल हैं। जिसके बारे में सभी जानने के इच्छुक होते हैं। उसी तरह क्रिकेट प्रेमियों के मन में अपने चहेते क्रिकेट स्टार्स के बारे में जानने की तीव्र जिज्ञासा होती हैं। आज हम इन क्रिकेट प्रेमियों के लिए उनके कहते स्टार्स की जानकारी लाये हैं कि क्रिकेट ग्राउंड के बाहर ये स्टार्स क्या बिज़नेस करते हैं। तो आइये जानते हैं क्रिकेट के इन चहेते स्टार्स के बिज़नेस के बारे में।

cricketrs buisness,kapil dev,anil kumble,sachin tendulkar,virendra sehwag,sourav ganguly,sunil gavaskar,yuvraj singh,zareen khan,mahendra singh ravindra jadeja ,क्रिकेट,क्रिकेट खिलाडियों का बिज़नेस

* कपिल देव : कपिल देव पटना और चंगीगढ़ में कपिल्स इलेवन के नाम से एक रेस्टोरेंट चलाते हैं। इसके अलावा कपिल जूम इलेक्ट्रॉनिक्स में 5 फीसदी के हिस्सेदार हैं।

* अनिल कुंबले : कुंबले टेन्विक ग्रुप नाम की कंपनी चलाते हैं, जिसके जरिए वह नये खिलाड़ियो को अपनी मदद देते हैं।

* सचिन तेंदुलकर : सचिन ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसी मुसाफिर डॉट काम में हिस्सेदार है। आईएसएल में केरल टीम में उनकी 40 फीसदी हिस्सेदारी है। स्मैश इंटरटेंनमेंट में भी उनकी हिस्सेदारी है।

cricketrs buisness,kapil dev,anil kumble,sachin tendulkar,virendra sehwag,sourav ganguly,sunil gavaskar,yuvraj singh,zareen khan,mahendra singh ravindra jadeja ,क्रिकेट,क्रिकेट खिलाडियों का बिज़नेस

* वीरेंद्र सहवाग : सहवाग शिक्षा के क्षेत्र में उतर चुके हैं और वह सहवाग इंटरनेशनल स्कूल को हरियाणा के झज्जर में चलाते हैं जोकि हरियाणा में काफी जाना माना स्कूल है।

* सौरव गांगुली : गांगुली क्रिकेट कोचिंग सेंटर चलाते हैं और जी बांग्ला टीवी में एक शो होस्ट करते है।

* सुनील गावस्कर : गावस्कर स्पोर्ट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं जिसका नाम प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप है।

cricketrs buisness,kapil dev,anil kumble,sachin tendulkar,virendra sehwag,sourav ganguly,sunil gavaskar,yuvraj singh,zareen khan,mahendra singh ravindra jadeja ,क्रिकेट,क्रिकेट खिलाडियों का बिज़नेस

* युवराज सिंह : यूवी कैन और व्योमो नाम के दो वेंचर को युवराज सिंह संभाल रहे हैं। व्योमो मोबाइल पर लोगों को अपना बिजनेस बढाने में मदद करता है।

* जहीर खान : जहीर भी पुणे में रेस्टोरेंट चलाते हैं जिसका नाम जेकेज़ है। इसके अलावा बैन्कविट फॉयर, डाइन फाईन और टॉस नाम के भी रेस्टोरेंट हैं।

* महेंद्र सिंह : धोनी ब्रैंड प्रमोट के लिए स्पोर्ट फिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए प्रमेोशन कर रहे हैं, इस कंपनी वह 2000 करोड़ रुपए निवेश करने वाले हैं। इसके अलावा वह बिहार में स्पोर्ट अकादमी भी खोलने की तैयारी में हैं।

cricketrs buisness,kapil dev,anil kumble,sachin tendulkar,virendra sehwag,sourav ganguly,sunil gavaskar,yuvraj singh,zareen khan,mahendra singh ravindra jadeja ,क्रिकेट,क्रिकेट खिलाडियों का बिज़नेस

* रवींद्र जडेजा : जड़ेजा भी रेस्टोरेंट के बिजनेस में हैं, राजकोट में उनका जड्डूस फूड फील्ड के नाम से रेस्टोरेंट है।

* विराट कोहली : इंडियन सुपर लीग में कोहली ने एफसी गोवा में निवेश किया है, इसके अलावा आईपीटीएल में यूएई रॉयल में भी निवेश किया है। इसके अलावा वह रॉगन नाम की जिम चेन देश में खोलना चाहते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com