
राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। राज्य की बिजली कंपनियों ने बिलों में फ्यूल सरचार्ज जोड़कर कीमत बढ़ा दी है, जिससे कई उपभोक्ताओं के बिल लगभग 350 रुपये तक महंगे हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, वर्तमान बिलों में प्रति यूनिट 13 पैसे के हिसाब से अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज जोड़ा गया है। साथ ही, कंपनियां पुराने बकाया फ्यूल सरचार्ज की वसूली भी कर रही हैं।
24 लाख उपभोक्ताओं के बिलों में बकाया सरचार्ज
राज्य के डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार, करीब 24 लाख उपभोक्ताओं के बिलों में 2022-24 की अंतिम तिमाही का बकाया फ्यूल सरचार्ज जोड़ा गया है। हालांकि, कुछ श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने सब्सिडी का प्रावधान किया है। इसके अलावा, बिलों में 7 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से विशेष फ्यूल सरचार्ज भी लगाया गया है।
बेस फ्यूल सरचार्ज और रेगुलेटरी सरचार्ज
नई बिजली दरों के अनुसार, प्रत्येक यूनिट पर 1 रुपये का रेगुलेटरी सरचार्ज भी जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य DISCOM पर पड़े लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के रेगुलेटरी एसेट्स के बोझ को कम करना है। अधिकारियों के मुताबिक, नए टैरिफ के तहत बेस फ्यूल सरचार्ज बिल में शामिल रहेगा, जबकि पुराने बकाया फ्यूल सरचार्ज की वसूली अलग से की जाएगी।
भविष्य में बिलों में बदलाव
आने वाले समय में फ्यूल सरचार्ज बिल में अलग से नहीं जोड़ा जाएगा, बल्कि इसे रेगुलेटरी सरचार्ज में शामिल किया जाएगा। लेकिन, टैरिफ ऑर्डर लागू होने से पहले के बकाया राशि की वसूली कंपनियों ने अब शुरू कर दी है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिलों का भार फिलहाल बढ़ा हुआ है।














