
आजकल हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई बार लोग सड़क पर चलते-चलते, जिम में व्यायाम करते, शादी में डांस करते, खेल के मैदान में, ऑफिस में काम करते या रेस्तरां में खाना खाते समय भी इस स्थिति का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा शहर से सामने आया, जहां एक ज्वैलरी की दुकान पर ग्राहक को अचानक हार्ट अटैक आया। हालांकि, मौके पर मौजूद दुकानदार की तुरंत प्रतिक्रिया ने उसकी जान बचा ली। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दुकान में अचानक हुई घटना
कोटा के रामपुर बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर जयपुर निवासी ग्राहक राजकुमार सोनी अचानक सीने में दर्द से गिर पड़े। उनके साथ मौजूद कर्मचारी और दुकानदार घबरा गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और दुकान में रखी इमरजेंसी दवाओं की मदद से राजकुमार सोनी की हालत में जल्द ही सुधार आया।
कोटा के रामपुरा बाजार स्थित ज्वैलर्स पर ज्वैलरी देख रहे एक व्यापारी को अचानक हार्ट अटैक आया, शोरूम मालिक ने CPR देकर जान बचाई, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। pic.twitter.com/oTQpZSmPzq
— ASHOK MEENA (@PtiMeena81132) December 12, 2025
राजकुमार सोनी नगीने का काम करते हैं
ज्वैलर्स वरुण जैन ने बताया कि राजकुमार सोनी नगीने का काम करते हैं और वह अक्सर उनकी दुकान पर आते रहते हैं। उस दिन वह कुछ नगीने दिखा रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे जमीन पर गिर पड़े। वरुण और उनके कर्मचारी तुरंत उनके पास पहुंचे और CPR शुरू कर दी। इसके साथ ही, दुकान में उपलब्ध इमरजेंसी दवा भी दी गई, जिससे उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार और कर्मचारी संयम और तत्परता के साथ ग्राहक की जान बचाने में जुटे हैं। यह घटना लोगों के लिए चेतावनी भी है कि आपातकालीन स्थिति में सही समय पर की गई प्राथमिक सहायता किसी की जान बचा सकती है।














