वाराणसी: बीयर पीकर हंगामा कर रहे युवकों को रोकना बीजेपी नेता को पड़ा भारी, पीट-पीटकर की हत्या
By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Oct 2022 08:49:30
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीयर पीकर हंगामा कर रहे मनबढ़ युवकों को रोकने की कोशिश करना बीजेपी नेता को भारी पड़ गया। नशे में धुत युवकों ने बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं। वारदात सिगरा जैसे पॉश इलाके के जयप्रकाश नगर मोहल्ले में हुई है। बीजेपी नेता का नाम पशुपति नाथ था। पशुपति नाथ बीजेपी क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य थे। इस घटना के बाद बीजेपी नेता के घर में मातम पसरा हुआ है।
जय प्रकाश नगर कॉलोनी के बीयर शॉप के बाहर बीयर पीकर कुछ युवक नशे में हंगामा कर रहे थें। ऐसे में पड़ोस के मकान में रहने वाले पशुपति नाथ सिंह के पुत्र राजन युवकों को रोकने गए, लेकिन युवकों ने हॉकी, लाठी-डंडे से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पिता पशुपति नाथ पुत्र को बचाने के लिए बीच बचाव करने गए, लेकिन युवकों ने 72 वर्षीय पशुपति सिंह की उम्र भी नहीं देखी और नशे में उन्हें ईंट से पीटना शुरू कर दिया। जिसके कारण पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार और स्थानीय लोग दोनों को ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां डाक्टरों ने पशुपति सिंह को मृत घोषित कर दिया।
गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश ने बताया कि घटना रत करीब 8:30 बजे के करीब की है। शराब के नशे में कुछ युवकों ने पिता और पुत्र पर हमला किया था। जिसमें एक बुजुर्ग पशुपति नाथ की मौत हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित की है। जिसके बाद लगातार दबिश दी जा रही है, ताकि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सकें।