सोने-चांदी के भावों में आई बड़ी गिरावट, तीन दिन में इतने गिरे दाम

By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 Apr 2024 8:22:29

सोने-चांदी के भावों में आई बड़ी गिरावट, तीन दिन में इतने गिरे दाम

नई दिल्ली। ईरान-इजराइल के बीच युद्ध होने की आशंका के चलते सोने-चाँदी के भावों में अचानक तेजी आने लगी थी, लेकिन पिछले तीन दिन से सोने-चाँदी के भावों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोना जो 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के ऊर चला गया था, उसमें बीते शुक्रवार से गिरावट आना शुरू हुई। सोना तीन कारोबारी दिनों में गिरकर ₹70,451 पर आ चुका है। सोने के भावों में 2 हजार रुपये से ज्यादा की कमी आई है। इतना ही नहीं चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

शादी के सीजन में सोना-चांदी खरीदारों को बड़ी राहत मिली है। सोने के साथ ही MCX पर चांदी के दाम तीन कारोबारी दिनों में घटकर 80 हजार रुपये के नीचे आ चुके हैं। आज चाँदी के रेट में 1000 रुपये की गिरावट आई है। सिल्वर के रेट शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को 83,507 रुपये प्रति किलो थे, जो तीन कारोबारी दिन में 3,926 रुपये प्रति किलो घटकर 79,581 रुपये हो चुके हैं।

शुक्रवार को MCX पर सोना 72806 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ था। वहीं सोमवार को सोना 1,300 रुपये की गिरावट के साथ 71,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज सोना 746 रुपये गिरकर ₹70,451 पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में तीन दिन के दौरान सोने के रेट में 2355 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो शुक्रवार के बड़े उलटफेर के दौरान अमेरिकी बाजारों में सोना 2% गिरकर 2,341.9 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो एक साल में इसकी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट थी। सोमवार को गोल्ड का रेट $2370 प्रति औंस था, जो आज घटकर $2306 प्रति औंस हो गया है।

फेड रिजर्व के रेट में कटौती की आशंका कम होने के कारण सोने-चांदी के रेट में तगड़ा उछाल आया था। इसके साथ ही ईरान-इजरायल वार की आशंका के बढ़ने से पीली धातु और चांदी के रेट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि अब ईरान-इजरायल वार की आशंका घट चुकी है, जिससे सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com