56 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को
By: Rajesh Bhagtani Mon, 29 Jan 2024 6:56:40
मुंबई। भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि महाराष्ट्र की छह सीटों सहित 56 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होंगे।
जहां राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं, उनमें उत्तर प्रदेश (10 सीटें), महाराष्ट्र और बिहार (छह-छह), मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल (पांच-पांच), गुजरात और कर्नाटक (चार-चार), आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और राजस्थान (तीन-तीन), छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (एक-एक सीट) शामिल है।
अप्रैल की शुरुआत में 56 मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सीटें भरने के लिए चुनाव हो रहे हैं।
चुनाव अधिसूचना 8 फरवरी को जारी की जाएगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। जांच 16 फरवरी को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 फरवरी होगी।
ईसीआई ने कहा, मतदान 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, उसके बाद वोटों की गिनती होगी और चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी तक पूरी हो जाएगी।