अखिलेश यादव ने NEET विवाद पर भाजपा पर साधा निशाना, 'पेपर लीक युवाओं को नौकरी से वंचित करने की कोशिश'
By: Rajesh Bhagtani Tue, 02 July 2024 1:17:49
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद और प्रमुख अखिलेश यादव ने नीट-यूजी परीक्षा विवाद को लेकर केंद्र पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी से वंचित करने के लिए सरकार द्वारा इस तरह के पेपर लीक किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए अखिलेश ने कहा, "पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।"
अखिलेश ने आगे कहा, "युवाओं को नौकरी नहीं दी गई, बल्कि सरकार ने नौकरियां छीन ली हैं। आरक्षण देने के नाम पर सरकारी नौकरियां नहीं दी जा रही हैं।"
अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम के लिए NEET-UG 2024 परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसके कारण व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। कुछ दिनों बाद, UGC-NET परीक्षा भी रद्द कर दी गई, जिसमें सरकार ने कहा कि पेपर डार्क वेब पर लीक हो गया था।
लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की कम सीटों पर कटाक्ष करते हुए कन्नौज के सांसद ने कहा कि यह विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक की नैतिक जीत है। उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार का घमंड तोड़ दिया है।
उन्होंने कहा, "आवाम ने हुकूमत का गुरुर तोड़ दिया...दरबार तो लगा है...ग़मगीन, बेनूर है पर...ऐसा लग रहा है कि पहली बार कोई हारी हुई सरकार है। लोग कह रहे हैं कि यह सरकार नहीं चलेगी। चुनाव में यह इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत है। यह सकारात्मक राजनीति की जीत है।"